18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में होगा वेव्स शिखर सम्मेलन, भोपाल में हुई अवॉर्ड और फाइनलिस्ट की घोषणा

Waves Summit: मेक इन इंडिया की तरह अब केन्द्र सरकार का क्रिएट इंडस्ट्री पर फोकस, शिखर सम्मेलन (वेव्स) सम्मेलन अगले महीने मुम्बई में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Waves Summit

Waves Summit: देश में पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (वेव्स) सम्मेलन मुम्बई में होगा। यह संपूर्ण मीडिया और मनोरंजन स्पेक्ट्रम को कवर करने वाला पहला वैश्विक सम्मेलन है। मेक इन इंडिया की तर्ज पर अब केन्द्र सरकार का फोकस क्रिएटिव इंडस्ट्री पर फोकस है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वेव्स के बारे में विस्तार से बताया।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

पीआईबी के भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो पेशेवर उद्यमी, निवेशक, निर्माता और नवयुवकों को मनोरंजन क्षेत्र में जुड़ने, सहयोग करने और योगदान करने के लिए शानदार वैश्विक मंच होगा। यह कन्टेंट निर्माण, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगा। इस दौरान वेव्स कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप और इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन असिफा इंडिया ने वेव्स अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस के फाइनलिस्ट की घोषणा भी की। जिन्हें मुंबई में 1 से 4 मई को आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में पुरुस्कार दिए जाएंगे।


यह भी पढ़ें- सौरभ शर्मा को मिली जमानत पर एमपी कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने उठाए सवाल..


इन्हें मिलेगा पुरुस्कार…

प्रोफेशनल श्रेणी:
-- मोहित शर्मा (मेरठ) - आयुष कुमार (दिल्ली)
-- अपर्णा चौरसिया (छतरपुर)
-- बिजॉय रवीन्द्रन (दिल्ली) - ताडम ग्यादु (दिल्ली)
-- पुनीत शुक्ला (गोरखपुर) - पीयूष कुमार (रांची)
-- तेजस जनार्दन कांबले (मुंबई)

एमेच्योर श्रेणी:

-- सुवोजीत पाल (हावड़ा) - विवेक प्रधान (रायपुर)
-- विन्ध्यर्ष मिश्र (बरेली)
-- रोहित शुक्ला (चेन्नई) - शिवांगी शैली (इंदौर)
-- रितेश पात्रा (कोलकाता)
-- रणदीप सिंह (केंद्रपाड़ा)

यह भी पढ़ें- एमपी में 20 साल बाद चलेंगी राज्य परिवहन बसें, पत्रिका अभियान का बड़ा असर