3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर की ऊंचाइयों को छूने में जब डगमगाने लगे हौसला तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स

कॅरियर की ऊंचाइयों को छूने में जब डगमगाने लगे हौसला तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स

3 min read
Google source verification
Successful Career

Successful Career

भोपाल। सपने तो हर कोई देखता है लेकिन उन्हें हकीकत में बदलने का काम केवल कुछ लोग ही कर पाते हैं। ऐसे लोग ही जीवन में आगे चलकर सफल लोगों में शामिल होते हैं। सपना चाहे अच्छा जीवन जीने का हो या फिर कॅरियर की ऊंचाइयों को छूने का हो, उसे पूरा करने के लिए आपका दृढ़ रहना बहुत जरूरी है। इस मार्ग में आपको कई तरह की परिस्थितियों से गुजरना होगा। कांउसलर विनय मिश्रा बताते है कि हो सकता है कई बार आपका हौसला डगमगाने लगे, लेकिन यदि आपके इरादे मजबूत होंगे तो ही आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। कभी यह नहीं सोचें कि आपका मार्ग बहुत कठिन है, बल्कि निरंतर प्रयास करने से आप निश्चित रूप से एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे।

छोटी सफलताओं से बढ़ाएं हौसला

अपने सपनों को पूरा करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप छोटी-छोटी सफलताओं का जश्न मनाएं। माना आप हाइकिंग पर जा रहे हैं, वहां आपने माउंटेरिंग भी शुरू कर दी। कुछ ही देर में आप माउंटेन के शिखर पर पहुंच गए तो वहां पहुंचकर प्रकति के खूबसूरत नजारों को देकर आपको खुशी मिलेगी और अगले दिन आप फिर से नए उत्साह से निकल जाएंगे। इसलिए छोटी-छोटी सफलताओं को जीने से आपको मंजिल की ओर तेजी से आगे बढऩे का हौसला मिलेगा।

अगले कदम पर हो नजर

कोई भी नई जर्नी शुरू करने के साथ ही आपको यदि यह बता दिया जाए कि आपकी मंजिल बहुत दूर है तो आप हताश हो जाएंगे और मंजिल की ओर आपके कदम भी बोझिल हो जाएंगे। आपको लगने लगेगा कि रास्ता खत्म ही नहीं हो रहा है। इसलिए कभी यह नहीं सोचें कि आपके गोल्स बहुत बड़े हैं, बल्कि आपको अपने हर अगले स्टेप पर फोकस करना चाहिए। गोल्स को छोटे-छोटे पाट्र्स में विभक्त कर लें, इससे आपको मजा आएगा।

अपना नजरिया बदलें

सपनों को साकार करना चाहते हैं तो समय की तरफ देखना बंद कर दें, यानी अपनी मेहनत इस तरह से करें कि आप काम में पूरी तरह से तल्लीन हो जाएं। साथ ही लोगों से स्वयं की तुलना भी करना बंद कर दें, क्योंकि हर इंसान में अलग-अलग तरह की क्षमता होती है। आपको कुछ अलग तरह की क्षमता है। इसलिए अपने नजरिए को सकारात्मक रखें, दूसरों की ओर देखकर निराश न होएं। हर परिस्थिति को सही नजरिए से देखने का प्रयास करें।

क्षमताओं को बढ़ाए

सपनों को पूरा करने के लिए आपको अपनी क्षमताओं को भी बेहतर करना होगा। माना आप मशहूर प्लेबैक सिंगर्स में शामिल होना चाहते हैं तो आपको उसी ओर कठिन परिश्रम भी करना होगा। भले ही आपकी आवाज सुरली न हो लेकिन अपनी लगन और मेहनत से आप अपनी आवाज को एक अलग पहचान दे सकते हैं। इसलिए किसी भी टारगेट को तभी पूरा किया जा सकता है, जब आपको अपनी क्षमताओं के बारे में पता हो, फिर उन्हें लगातार पॉलिश करते चले जाएं।

इग्नोर करना सीखें

जब आप अपने सपनों के लिए काम करते हैं तो कई बार इस वजह से हताश हो जाते हैं कि बहुत से तो लोग आसानी से अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इससे आपमें असंतुष्टि का भाव आएगा। इसलिए टारगेट तय करने के साथ ही लोगों पर ध्यान देना भी बंद कर दें। कौन क्या कह रहा है और किस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इन बातों को इग्नोर करते हुए अपनी एक उचित रणनीति तैयार करें। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सही रास्ता चुनें, भले ही वो लंबा क्यों न हो। अपनी एनर्जी को सही जगह खर्च करें।

स्वयं के बनें सबसे बड़े सपोर्टर

यदि आपके आस-पास मोटिवेटेड लोग हैं तो यह बहुत अच्छी बात है लेकिन ऐसा हमेशा हो यह जरूरी नहीं है। इसलिए अपनी क्षमताओं पर भरोसा करते हुए आपको स्वयं का सपोर्टर बनना होगा। अपने हर एक स्टेप के लिए स्वयं को मोटिवेट करें। इस तरह आपमें पॉजिटिविटी भी बढ़ेगी।