
Rajasthan Weather: शहर में दूसरी सबसे ठंडी रात, पारा 6.6 डिग्री पर
भोपाल. सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को चपेट में ले लिया है। प्रदेश में मंगलवार को 22 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा तो भोपाल, धार, रायसेन और रतलाम में शीतलहर दर्ज की गई। दिन में भी जर्बदस्त सर्दी ने सताया और 18 शहरों में सीविएर और कोल्ड डे रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, जिस तरह की सर्द हवाएं प्रदेश की ओर आ रही हैं, उसके अनुपात में अभी गिरावट नहीं हुई है, सर्दी का इससे तीखा दौर आना अभी बाकी है जो अगले 24 से 48 घंटों में आएगा।
प्रदेश में मंगलवार सुबह गिरते हुए तापमान ने बेहद चौंकाने वाले आंकड़े दिखाए सबसे कम तापमान रायसेन में तापमान 4.5 डिग्री रहा तो गुना 5.4, भोपाल, नौगांव और खजुराहो में 5.5-5.5 डिग्री तो धार में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा शाजापुर में 6.0 डिग्री,रतलाम में 6.2, उ"ौन में 6.5 डिग्री, सागर में 7.2, खंडवा में 7.4 डिग्री, बैतूल और ग्वालियर 7.5, इंदौर में 7.8, टीकमगढ़ और मण्डला में 8.0-8.0, छिंदवाड़ा में 8.5, दमोह में 8.8, होशंगाबाद और दतिया में 9.0, जबलपुर में 9.6, रीवा 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 2.6 डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान
बेहद ठंडी रात के बाद दिन में भी सर्दी का दौर जारी रहा और दिन में भी उत्तरी सर्द हवाओं ने धूप को हावी नहीं होने दिया। इसके चलते अधिकतम तापमान भी सामान्य से पांच औरसात डिग्री तक कम रहे जिसके चलते इंदौर, रायसेन, धार, खंडवा, उ"ौन, बैतूल में सीवियर कोल्ड डे तो भोपाल, जबलपुर, गुना, टीकमगढ़, सागर, नौगांव, खजुराहो, मलाजखंड, मण्डला, छिंदवाड़ा, रतलाम और शाजापुर में कोल्ड डे दर्ज किए गए। जितनी ताकतवर सर्द हवाएं उतनी नहीं हुई गिरावट दो दिनों में आएगा और तीखी ठंड का दौर
Updated on:
26 Jan 2022 12:33 am
Published on:
26 Jan 2022 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
