1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: 42.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान, अब कहर बरपाएगी गर्मी, कई जगहों पर हो सकती है बूंदाबांदी

छह साल में सबसे कम तपा अप्रैल का पहला पखवाड़ा.....

less than 1 minute read
Google source verification
weather_14_ap.jpg

,,,,

भोपाल। प्रदेश में मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है, लेकिन पिछले चार-पांच दिन से बड़े हिस्से में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अब अगले तीन-चार दिन भी मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है। बीता दिन सबसे गर्म राजगढ़ रहा, यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। इस साल लगातार तीन-चार दिन से राजगढ़ सबसे गर्म है और यहां पारा उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। दूसरी ओर मंडला, सिवनी, बैतूल सहित कुछ स्थानों पर हल्के बादल रहे। बूंदाबांदी भी हुई।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इस समय उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसी प्रकार झारखंड से तमिलनाडु तक ओडिशा और आंध्रप्रदेश होते हुए द्रोणिका जा रही है। इनके असर से इन दिनों प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बादल दिखाई दे रहे हैं।

गरज-चमक की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश में नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा,सिवनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया, अगले तीन चार दिन मौसम इसी तरह रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 18 और 19 अप्रेल को कुछ स्थानों पर हल्के बादल, गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। फिलहाल तापमान ऐसा ही बना रहेगा।