
भदभदा डेम
Bhadbhada Dam पूरे प्रदेश की तरह एमपी की राजधानी भोपाल में भी इन दिनों रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। कभी तेज तो कभी हल्की और मध्यम बौछारें पड़ रही हैं। पिछले तीन दिन में बड़े तालाब के जलस्तर में एक फीट से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं केरवा, कलियासोत आदि में भी जलस्तर बढ़ा है। राजधानीवासी भदभदा डेम की ओर नजर लगाए बैठै हैं।
जलस्तर बढ़ने पर भी जलस्तर को फुल टेंक लेवल तक पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। लोगों को सबसे ज्यादा भदभदा डेम के गेट खुलने का इंतजार रहता है। यहां गेट खुलने पर धुआंधार जैसा नजारा दिखता है लेकिन इस माह शायद ही लोगों की ये आस पूरी हो पाएगी। दूसरी ओर जल स्तर बढ़ता देख प्रशासन ने जलाशयों के किनारों पर अधिकारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।
पिछले साल इस समय छलक गया था बड़ा तालाब:
इस साल बारिश में कमी के चलते तालाबों का जल स्तर तेजी से नहीं बढ़ पाया है। पिछले साल जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी और 18 जुलाई तक बारिश का आंकड़ा 600 मिमी को पार कर गया था। ऐसे में 19 जुलाई को बड़े तालाब का जल स्तर भी 1666.80 तक पहुंच गया था और भदभदा के गेट खोलने पड़े थे।
इस साल अब तक बड़े तालाब का जल स्तर 5 फीट तक कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में अगर अच्छी बारिश होती है तो जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है। जिस हिसाब से बारिश का क्रम चल रहा है, उसके तहत इस साल जुलाई माह में भदभदा के गेट खुलने की उम्मीद कम है। तेज और लगातार बारिश के बाद अगस्त में ही भदभदा के गेट खुल सकते हैं।
डैम- फुल टैंक लेवल- वर्तमान जलस्तर
बड़ा तालाब 1666.80 फीट 1661.40
केरवा 509.93 मीटर 500.95
कलियासोत 505.67 मीटर 488
Published on:
19 Jul 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
