
भोपाल. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक तरफ जहां लोगों की जिंदगी घर की चार दीवारी में सिमट कर रह गई है वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में घर के अंदर ही एक मासूम के साथ रिश्तेदार के द्वारा गलत हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। रिश्तों को शर्मसार कर देने इस मामले में एक 45 साल के फूफा ने चौथी क्लास में पढ़ने वाली 9 साल की मासूम बच्ची के साथ घर में गलत हरकत करने की कोशिश की। आरोपी की पत्नी को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने खुद पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेहमान बनकर आया 'शैतान'
रिश्तों को शर्मसार करने वाला ये मामला कोतवाली थाना इलाके का है, बताया जा रहा है कि आरोपी फूफा अपनी पत्नी के साथ उसके मायके आया हुआ था। इसी दौरान मासूम बच्ची ने फूफा से टीवी पर वीडियो गेम लगाने के लिए कहा। आरोपी फूफा बच्ची को अपने साथ घर की पहली मंजिल पर ले गया और वहां पर अकेला पाकर मासूम के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर बच्ची की मां कमरे में पहुंच गई जिसके कारण आरोपी के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। बच्ची ने जैसे ही अपनी मां को सारी बात बताई तो उसके होश उड़ गए। बात रिश्तेदारी की थी तो तुरंत बच्ची की मां ने संकोच में कुछ नहीं किया लेकिन बाद में उसने परिवारवालों को घटना के बारे में बताया।
पत्नी ने ही पति को कराया गिरफ्तार
बच्ची के साथ हुई इस घटना से परिवार वाले भी हैरान थे और इसी बीच जब आरोपी की पत्नी यानि बच्ची की बुआ को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने पहले तो नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर इस बार उसकी हरकतों को नजर अंदाज कर दिया गया तो वो आगे भी किसी और के साथ ऐसी घटना कर सकता है। इसलिए उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- बाइक पर ही थम गईं सांसें
Published on:
06 May 2021 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
