
बाल विवाह की सूचना पर आ रहे जवाब- माफ करें, मैं नहीं रूकवा सकता विवाह
भोपाल. महिला एवं बाल विकास विभाग की साइट पर मौजूद नंबर पर अगर कोई फोन लगाकर बाल विवाह की सूचना देता है, तो सामने से मिलने वाला जवाब व्यक्ति को चुप कर देता है, जैसे ही आप साइट पर लिखे नंबर पर फोन लगाएंगे, उधर से जवाब आता है माफ करें, मैं नहीं रूकवा सकता बाल विवाह। दरअसल साइट पर लिखा ये नंबर छत्तीसगढ़ के किसी व्यक्ति का है, जो बार बार बाल विवाह रूकवाने के फोन आने से परेशान हो चुका है।
राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर संपर्क करने वाले पेज पर यदि आप संयुक्त संचालक डॉ. प्रज्ञा अवस्थी से बात करना चाहते हैं तो कोशिश नाकाम साबित होगी। इनके नाम के सामने दर्ज नंबर पर बात करने पर आपको जवाब मिलेगा कि वे प्रज्ञा अवस्थी नहीं हैं। न ही वे बाल विवाह रुकवा सकते हैं। दरअसल, उनका नाम के आगे जो नंबर है वह मेडम की अपेक्षा रायपुर (छत्तीसगढ़) के एक शख्स के पास लगता है, इससे वे काफी परेशान हो गए हैं।
ये शख्स काफी समय से परेशान हैं, उन्हें दिनभर में न जाने कितने फोन आ जाते हैं, वे हर किसी को यही कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि उनका नंबर कैसे वहां दर्ज हो गया। वे कैसे हटवाएं?
बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की है। पत्रिका ने विभाग के संचालक डॉ. आरआर भोसले से संपर्क करने फोन नंबर 7552550909 पर संपर्क किया तो अमान्य आया। पता चला कि बाल विवाह से जुड़े मामले संयुक्त संचालक डॉ. प्रज्ञा अवस्थी देखती हैं। उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो रायपुर से किसी अनजान शख्स ने फोन उठाया। उन्होंने नंबर हटवाने का आग्रह किया।
बालिका वधू से बचीं 1100 मासूम
उधर, प्रशासन की ओर से 14 महीने में 1100 मासूमों को बालिका वधू बनने से रोकने का दावा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा खराब हालात सागर संभाग (बुंदेलखंड) के हैं। प्रदेश में 15 अप्रेल से शादियों का दौर शुरू हो चुका है। 3 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन सबसे ज्यादा विवाह होते हैं। इनमें बाल विवाह भी होते हैं।
कागजों पर तैयारी
जिम्मेदार हर साल कागजों पर ही बाल विवाह रोकने की तैयारी कर लेते हैं। वर्षों पहले गठित टास्क फोर्स को हर साल कलेक्टर हस्ताक्षर कर अपडेट कर देते हैं। बाल विवाह की रोकथाम को लेकर बाल आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान का कहना है कि अक्षय तृतीया और अन्य सामूहिक विवाह सम्मेलन जो निजी संस्थानों द्वारा किए जाते है, ऐसे में वहां कुछ जिलों में बाल विवाह की आशंका रहती हैं।
Published on:
25 Apr 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
