
young man climbed Mobile Tower: आजकल के युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक इस कदर बढ़ चुकी है कि वह इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। यहां पॉलीटेक्निक चौराहे पर मंगलवार शाम एक युवक ने ऐसा कारनामा किया कि सब दंग रह गए। युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे खड़ी भीड़ और पुलिसकर्मियों को मिन्नतें करने पर मजबूर कर दिया। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से उसे टावर से नीचे उतारा गया। दिलचस्प बात यह रही कि युवक टावर पर सिर्फ इसलिए चढ़ा कि उसे ‘मशहूर’ होना था।
बता दें कि जिस पॉलीटेक्निक चौराहे पर युवक ने ये हंगामा किया वह मुख्यमंत्री आवास के नजदीक है। कमल नामक एक शख्स यहां मूंगफली का ठेला लगाता है, उसने अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ने की ठान ली। देखते ही देखते लोग इकट्ठे हो गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कमल को तो बस ‘फेमस’ होना था। वह ऊपर ही बैठा रहा, जैसे कोई फिल्मी हीरो स्टंट कर रहा हो। पुलिस की बार-बार की अपील को अनसुना करते हुए वह टावर पर चढ़ा रहा। मानो उसे सोशल मीडिया का लाइव स्ट्रीमिंग ऑफर मिला हो।
जब युवक नीचे उतरने को राजी नहीं हुआ, तो नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कमल को नीचे उतारा गया और सीधे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच में पता चला कि उसने शराब पी रखी थी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह सिर्फ नशे में की गई करतूत थी या फिर इसके पीछे कोई और ‘फिल्मी प्लॉट’ छिपा है।
यह पहली बार नहीं है जब इस टावर पर कोई चढ़ा हो। इससे पहले भी कई लोग यहां ऐसे ही मशहूर होने की कोशिश कर चुके हैं। सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री आवास के पास इतनी सुरक्षा के बावजूद लोग इतनी आसानी से टावर पर कैसे चढ़ जाते हैं। यह घटना सीएम आवास के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करती है।
Updated on:
12 Feb 2025 03:42 pm
Published on:
12 Feb 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
