scriptचार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर | Blast In Mobile During Charging One Died | Patrika News

चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर

locationभुवनेश्वरPublished: Nov 11, 2019 03:34:57 pm

Submitted by:

Prateek

अगर आप चार्जिंग के (Mobile Charging) समय (Mobile Use During Charging) मोबाइल (Mobile Use) का उपयोग करते हैं तो हो जाए (Mobile Blast) सावधान…

चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर

चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर

(भुवनेश्वर): मोबाइल के बिना आज के जीवन की कल्पना करना बड़ा मुश्किल है। पर मोबाइल का उपयोग भी सही तरीके से किया जाना चाहिए है। साथ ही चार्ज करते समय मोबाइल का उपयोग करना तो सबसे अधिक हानिकारक है। इसका ताजा उदाहरण ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से सामने आया है। यहां मोबाइल में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई।


यह भी पढ़ें

झारखंड: क्यों कटा 10 मौजूदा विधायकों का टिकट और बाजी मार गए दूसरे दलों से आए नेता?…जानें यहां

 

चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर

मृतक का नाम पुलिस ने कुना प्रधान बताया है। वह नयागढ़ जिले का निवासी है। मृतक पारादीप के अथरबांकी क्षेत्र में एक मंदिर निर्माण कार्य में जुटा हुआ था। पुलिस के अनुसार मजदूर कुना प्रधान अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर उसे अपने सीने पर रखकर कार्यस्थल पर ही सो गया था कि अचानक फोन ब्लास्ट हो गया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो