
train
(भुवनेश्वर): हावड़ा-पुरी धवली एक्सप्रेस की एक बोगी मंगलवार को सुबर पटरी से उतर गयी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के बाद से ट्रेन का संचालन पुन: शुरू करने के प्रयास किए जा रहे है।
टला बड़ा हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 7 बजकर 8 मिनट पर भोगपुर और पंसकुरा स्टेशन के निकट हुई। ट्रेन स्टेशन के पास से गुजर रही थी तभी अचानक एक बोगी बेपटरी हो गई। ट्रेन की गति को धीमा कर उसे रोका गया। बताया जा रहा है कि यदि ट्रेन को समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
पूर्व-तट रेलवे के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकेगी। बोगी के पटरी से उतरने की वजह पता नहीं चल पायी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे ने खोरदा में हेल्पलाइन नंबर 0674-2490670 दिया है। सभी यात्रियों को फलकनुमा एक्सप्रेस में समायोजित किया गया है। यह ट्रेन हावड़ा से सिकंदराबाद जाएगी और धवली एक्सप्रेस वाले स्टेशनों पर रुकेगी।
Published on:
13 Nov 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभुवनेश्वर
ओडिशा
ट्रेंडिंग
