(भुवनेश्वर): ओडिशा के तटीय इलाकों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई। इससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। हालांकि बीते छह घंटों से बारिश नहीं होने के कारण अब पानी कम होने लगा है। रायगढ़ा, मलकानगिरि और कंधमाल में जनजीवन बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। हजारों लोग राहत शिविरों में रह रहे है। मलकानगिरि बाकी ओडिशा से कट गया है। राहत कार्य जारी है।
इसी बीच रायगढ़ा के चतिकोना में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का वीडियो सामने आया है। भारी बारिश के कारण मंदिर में कल कल झरने बह रहे है। ऊंचाई पर स्थित होने के बावजूद मंदिर टापू बन गया है। इस मंदिर में स्थानीय पर्यटक आते हैं। वहीं रोज श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है।
ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: ओडिशा में नदियां उफान पर, जान जोखिम में डाल यूं लोगों को बचा रहे हैं राहत दल