9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानदी के अपस्ट्रीम से पानी की आवक बढी,खोले जा सकते है हीराकुुड बांध के सभी गेट

सरकारी महकमा हालात पर नज़र रखे है और विभागों से रिपोर्ट ले रहा है...

2 min read
Google source verification
file photo mahanadi

file photo mahanadi

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): ओडिशा की सबसे बड़ी और चौड़ी महानदी के अपस्ट्रीम से भारी मात्रा में पानी आ रहा है। कलमा बैराज छतीसगढ़ के गेट खुलने के कारण ओडिशा के हीराकुड बैराज में 4.58 लाख क्यूसेक पानी अपस्ट्रीम में आ रहा है। अब तक हीराकुड के 25 गेट खोले जा चुके हैं। अभी और गेट खोले जा सकते हैं। यहां से 4.80 लाख क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। बारिश के चलते बाढ़ की संभावना प्रबल है। हालाँकि विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी ने भीषण बाढ़ की आशंका से नकारते हुए कहा कि एहतियातन जिलों में फुल अलर्ट जारी किया गया है। इन्होंने कहा कि सरकारी महकमा हालात पर नज़र रखे है और विभागों से रिपोर्ट ले रहा है।

जल संसाधन सचिव पीके जेना ने बताया कि ऊपर से 4 लाख 58 हज़ार क्यूसेक पानी आ रहा है और 4 लाख 80 हज़ार हीराकुड से छोड़ा जा रहा है। देर सबेर बाढ़ वाली स्थिति आ सकती है। उन्होंने बताया कि हीराकुड बैराज का जलस्तर 621.67 फुट है। यह बढ़ रहा है। ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी जिलों के कलक्टरों को होशियार रहने को कहांं है। आपदा प्रबन्धन समितियों को भी चाकचौबंद रहने को कहां गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा भी इन्ही में से एक राज्य है। विभाग की ओर से बताया गया कि इन राज्यों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसका एक वैज्ञानिक कारण भी बताया गया है कि चक्रवात के प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा व बंगाल की खाड़ी का पश्चिमोत्तर क्षेत्र कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है। जिससे तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा में अब तक भी जमकर बारिश हुई है जिसके कारण नदियां उफान पर है।

यह भी पढे: उत्तराखंड: बादल फटने से मकान में जिंदा दफन हुए 8 लोग, 4 शवों को मलबे से निकाला गया बाहर