2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal Surrendered: 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 45 लाख रुपए का था इनाम

CG Naxal Surrendered: अब तक 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटे चुके हैं। वहीं 137 नक्सली गिरफ्तार किए गए है। जबकि 56 नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए हैं।

2 min read
Google source verification
CG Naxal Surrendered: 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 45 लाख रुपए का था इनाम

CG Naxal Surrendered: जिला मुख्यालय में पुलिस के सामने सोमवार को 16 लाख के इनामी नक्सली दंपती समेत 29 लाख के 10 इनामी नक्सलियों ने बिना हथियार आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 8-8 लाख के इनामी पति-पत्नी समेत 29 लाख के 10 इनामी सहित 19 नक्सली शामिल है। इसी के साथ इस वर्ष अब तक 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटे चुके हैं। वहीं 137 नक्सली गिरफ्तार किए गए है। जबकि 56 नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 5-5 लाख के दो सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान व सरकार की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 8 लाख के इनामी बटालियन नबर 1 पीपीसीएम देवा पदम, 8 लाख की इनामी बटालियन नबर 1 की कंपनी नबर 1 की पार्टी सदस्य दुले कलमु, 5 लाख के इनामी एसीएम सुरेश कट्टाम, 2 लाख की इनामी प्लाटून नबर 1 सदस्या सोनी पुनेम, 1 लाख के इनामी कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष नारायण कट्टाम, 1 लाख के इनामी कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर अन्दा माड़वी, 1 लाख के इनामी कमलापुर आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष बामी कुहरामी, नागा कट्टम, 1 लाख का इनामी पदनाम कमलापुर, शंकर कड़ती , एक लाख का इनामी पदनाम लिंगापुर, मुन्ना पोड़ियाम , पदनाम मारूड़बाका आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, इनाम 1 लाख, सहला वाम, नरसिंह राम पोड़ियाम कचाल , शंकर माड़वी , लखमा ताती , पाण्डू माड़वी , जोगा सोड़ी , पिड़गा कट्टम, एर्रा सोढ़ी , चिन्नाबी काका, पदनाम डीएकेएमएस सदस्य शामिल है।

कोंडागांव में भी एक लाख के इनामी ने किया समर्पण

कोंडागांव शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एक लाख के इनामी नक्सली राजमन होड़ी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह नक्सली कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा है। इसने पुलिस अधीक्षक, सतीष भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक आप्स के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया।

समर्पित नक्सलियों का फैसला स्वागत योग्य: सीएम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के कुचक्रमें फंसे लोग अब पुन: समाज की मुयधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागत योग्य है।