5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 DRG जवान घायल, कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

2 min read
Google source verification
बीजापुर में मुठभेड़ जारी (Photo source- Patrika)

बीजापुर में मुठभेड़ जारी (Photo source- Patrika)

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। मामला गंगालूर थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच सोमवार से शुरू हुआ मुठभेड़ आज भी रुक-रुक कर जारी है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

आज सुबह से जारी है मुठभेड़

DRG की टीम ने 11 अगस्त को गंगालूर इलाके में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की थी। अभियान के दौरान आज यानी 12 अगस्त को जंगल के भीतर माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, जो अभी भी बीच-बीच में जारी है। इस मुठभेड़ में 2 DRG जवान को मामूली चोटे आई है। दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल गई, जिससे उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

कई माओवादी भी घायल हुए

सुरक्षा बलों को आशंका है कि इस मुठभेड़ में कई माओवादी भी घायल हुए हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है, ताकि माओवादी भाग न सकें।

बीजापुर और आसपास के घने जंगल लंबे समय से माओवादियों की सक्रियता के लिए कुख्यात रहे हैं। इस इलाके में सुरक्षा बल नियमित रूप से सर्च ऑपरेशन और कॉम्बिंग अभियान चलाते रहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता।