
CG Road Accident: बीजापुर जिले से 16 किमी दूर नैमेड़ हाइवे पर बुधवार की रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही सात अन्य गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इन सभी को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा एक पिकअप व कंटेनर से लदे ट्रैलर के बीच हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रही एक ट्रैलर व भैरमगढ़ के मूलगूर से लौट रही पिकअप के बीच पेद्दापाल के बीच आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप सवार सभी लोग इसकी चपेट में आ गए। पिकअप सवार सभी लोग तेलम समाज के एक अंतरराज्यीय सम्मेलन में शामिल होने वाले नृतक दल थे। जब यह आयोजन के बाद गदापल्ली से लौट रहे थे तभी हादसा हो गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद स्थिति
नेशनल हाइवे 63 पर इसी ट्रेलर व एक पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप पर सवार लोगों को जानलेवा चोटें आईं। रात साढ़े आठ बजे हुए इस हादसे के बाद वहां हाहाकार मच गया था। कुछ ही देर में पुलिस व आसपास के ग्रामीण जुटने लगे। सभी ने वहां स्थिति को संभाला व घायलों को निकालकर अस्पताल रवाना किया।
Updated on:
01 Feb 2024 03:40 pm
Published on:
01 Feb 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
