26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Panchayat Chunav 2025: बीजापुर में 5 केंद्र को बनाया गया पिंक बूथ, महिला वोटर्स में उत्साह का माहौल

CG Panchayat Chunav 2025: बीजापुर जिले के 5 मतदान केंद्रों को महिला मतदान कर्मियों द्वारा पिंक बूथ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Panchayat Chunav 2025: बीजापुर में 5 केंद्र को बनाया गया पिंक बूथ, महिला वोटर्स में उत्साह का माहौल

CG Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान जारी है। मतदान की सभी तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में पूरी कर ली गई थी।

CG Panchayat Chunav 2025: पुलिस अधीक्षक ने दिए ये दिशा-निर्देश

सामान्य प्रेक्षक नीलम टोप्पो की उपस्थिति में मतदान दलों को सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था। कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि इस बार मतदाताओं में पिछले चुनाव की तुलना में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने मतदान कर्मियों को सफल मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को निर्देशित किया कि वे पूरी अनुशासनात्मकता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करें। उन्होंने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और मतदान दलों को आपसी समन्वय बनाए रखने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें: सरपंच-पंच चुनने रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, अंबिकापुर और ​सुकमा में मतदान जारी, पोलिंग बूथ में लगी लंबी लाइन

चुनावी प्रतिस्पर्धा और पदों की स्थिति

जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। जनपद सदस्य के 4 पदों के लिए 31 अभ्यर्थी, सरपंच पद के 25 पदों के लिए 79 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है और 2 पद रिक्त हैं। बीजापुर जनपद पंचायत के 485 वार्ड पंचों में से 392 निर्विरोध चुने जा चुके हैं, 29 पद रिक्त हैं और 64 पदों के लिए 137 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।

73 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

बीजापुर जनपद क्षेत्र के 73 मतदान केंद्रों में मतदान कराया जाएगा, जिसमें धनोरा और नैमेड़ के 5 मतदान केंद्रों को महिला मतदान कर्मियों द्वारा पिंक बूथ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

मतदान समय

CG Panchayat Chunav 2025:' मतदान प्रक्रिया सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं।