5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9वीं, 11वीं व स्पोर्ट्स के टॉपर स्टूडेंट्स को कराई जाएगी हवाई यात्रा, यहां के कलेक्टर ने लिया फैसला

Bijapur hindi news: 9वीं, 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर हवाई यात्रा का सफर कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके...

2 min read
Google source verification
bilaspur_flight.jpg

Bijapur hindi news: कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक लेकर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने विकास कार्यों में तेजी लाने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन की तिथि 13 फरवरी से 22 मार्च तक है।

जिसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक प्रचार कर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अपने योगदान देने युवाओं को प्रेरित करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। 9वीं, 11वीं एवं स्पोर्ट्स के मेधावी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर हवाई यात्रा का सफर कराया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके और बोर्ड परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम मिल सके।

यह भी पढ़ें: पेट दर्द से परेशान युवक को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, तड़पकर हो गई मौत, केस दर्ज

कलेक्टर ने विकास कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए राशनकार्ड नवीनीकरण, दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचायें जा रहे राशन एवं नव निर्मित आंगनबाड़ी के कार्यो की जानकारी ली। जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में समुचित निराकरण के निर्देश दिए।

कार्यालयों में रखे गये निष्प्रयोज्य युक्त सामग्रियों को नियमानुसार नीलामी कर कार्यालय को साफ-सुथरा और कबाड़मुक्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आदिवासियों के मौलिक सभ्यता एवं संस्कृति तथा उनके रिति रिवाजों एवं परंपराओं के संरक्षण के लिए आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव पर अनुमोदन किया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से रामभक्त, श्री रामलला धाम के लिए हुए रवाना, CM विष्णु ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

अधिकारियों को शतप्रतिशत उपस्थिति के निर्देश
सीईओ जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने शिविर में सभी अधिकारियों को शतप्रतिशत उपस्थिति रहने के लिए निर्देश दिए । उन्होने शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शिविर में ग्रामीणों को विभागीय योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

शिविर में ग्रामीणों को टीबी, मलेरिया एवं सिकल सेल जैसे बीमारियों की जांच करने, कृषि विभाग द्वारा मृदा परिक्षण कर किसानों को जानकारी देने की बात कही। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड एवं सुरक्षा बीमा योजना के साथ शासन की सभी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्य करने का निर्देश दिए।