बीजापुर

बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने की आत्महत्या, कुछ महीने पहले हुई थी सगाई, परिजनों में पसरा मातम

Teacher Committed Suicide In Bijapur: बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक अंतर्गत बालक आश्रम कोरसागुड़ा में पदस्थ शिक्षक सन्नू राम उसेंडी (उम्र 28 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
शिक्षक ने की आत्महत्या (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Teacher Committed Suicide In Bijapur: बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक अंतर्गत बालक आश्रम कोरसागुड़ा में पदस्थ शिक्षक सन्नू राम उसेंडी (उम्र 28 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नारायणपुर जिले का निवासी था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने मोबाइल पर किसी से बातचीत के दौरान ही यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही उसकी सगाई हुई थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही बीईओ समेत शिक्षा विभाग की टीम आश्रम पहुंची और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कमरे को सील कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें

Sandhya Suicide Case: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने कम उम्र में ही खत्म कर ली जिंदगी, जानें संघर्ष भरी सफलता की कहानी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद से शिक्षा विभाग और परिजनों में शोक की लहर है।

Published on:
14 Jul 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर