23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Encounter: बीजापुर-कांकेर एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी…

CG Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। अलग-अलग मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। वहीं एक जवान शहीद हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: अबूझमाड़ मुठभेड़ में DRG के 2 जवान शहीद, 27 नक्सलियों के शव बरामद

सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद ( फोटो पत्रिका )

CG Encounter: बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में आज गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। जिसमें मारे गए नक्सलियों की संख्या 26 से बढ़कर 30 हो गई है। इसके साथ ही हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। वहीं बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। घटनास्थल से नक्सलियों के शव और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

CG Encounter: मुठभेड़ अब भी जारी

इधर, तीसरी घटना में नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

इसके बाद दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया। फोर्स एक दिन पहले एंड्री इलाके में पहुंच गई थी। गुरुवार की सुबह यहां मुठभेड़ हुई। बीजापुर SP जितेंद्र यादव और दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

अगले साल 31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

CG Encounter: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए।