11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांस्कृतिक परंपरा से जुए तक… मुर्गा लड़ाई में रोजाना लग रहा लाखों का सट्टा, नाबालिग भी हो रहे शिकार

CG murga ladai: मुर्गा बाजार की आड़ में लाखों का जुआ चल रहा है और युवा व बच्चे इसमें फंस रहे हैं। बाजार में प्रवेश के लिए 300 से 500 रुपये के टिकट और 1,000 रुपये का वीआईपी पास बेचा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
रोजाना लाखों का अवैध जुआ (Photo source- Patrika)

रोजाना लाखों का अवैध जुआ (Photo source- Patrika)

CG murga ladai: बस्तर की पारंपरिक पहचान मानी जाने वाली मुर्गा लड़ाई अब अपनी सांस्कृतिक छवि से दूर होकर अवैध जुए का अड्डा बन चुकी है। बीजापुर जिले के तारलागुड़ा में हालात सबसे चिंताजनक हैं, जहां ‘अंतरराज्य मुर्गा बाजार’ तारलागुड़ा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर लगता है। यहां तेलंगाना के सटोरियों का कब्जा है और रोजाना लाखों रुपये का दांव लगाया जा रहा है।

CG murga ladai: टिकट खरीदना अनिवार्य

बाजार में प्रवेश के लिए 300 से 500 रुपये के टिकट और 1,000 रुपये का वीआईपी पास बेचा जा रहा है। वीआईपी पासधारकों के हाथ पर विशेष सील लगाई जाती है। पूरा मैदान हरे पर्दों से ढक दिया जाता है ताकि बाहर से कोई अंदर का नजारा न देख सके।

अब स्थानीय ग्रामीणों को भी प्रवेश के लिए टिकट खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, बाजार का संचालन अब तेलंगाना के वानम प्रकाश के हाथों में है। पहले गांव के लोग 50-100 रुपये के टिकट पर पारंपरिक मुर्गा लड़ाई आयोजित करते थे, जो मेल-मिलाप और मनोरंजन का माध्यम था, लेकिन अब यह पूरी तरह व्यावसायिक और अवैध कमाई का साधन बन चुका है।

तारलागुड़ा का माहौल खराब किया जा रहा है

CG murga ladai: श्रीनिवास रेड्डी, भाजपा नेता: तारलागुड़ा का माहौल खराब किया जा रहा है। मुर्गा बाजार की आड़ में लाखों का जुआ चल रहा है और युवा व बच्चे इसमें फंस रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस तुरंत इस बाजार को बंद करे, वरना किसी बड़ी घटना की आशंका है।

बाहरी राज्यों के लोग इसे सट्टेबाजी का अड्डा बना रहे

पुरुषोत्तम शाह, जिला अध्यक्ष जनजातीय गौरव समाज: मुर्गा बाजार बस्तर की संस्कृति का हिस्सा है, लेकिन बाहरी राज्यों के लोग इसे सट्टेबाजी का अड्डा बना रहे हैं, जिससे नाबालिग और ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं।