
सॉटबाल एशियन चैंपियनशिप के लिए हुए चयनित (Photo source- Patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के लिए यह गौरव का क्षण है। जिले के दो होनहार खिलाड़ी राकेश कड़ती और राकेश पुणेम का चयन अंडर-23 मेंस सॉटबॉल एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 2 से 4 जून तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित की जा रही है।
गौरतलब है कि टीम के रवाना होने से पहले दिल्ली में तीन दिवसीय चयन शिविर आयोजित किया गया था, जिसके बाद सोमवार को भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना हुई। ज्ञात हो कि राकेश कड़ती अब तक 11 बार राष्ट्रीय सॉटबॉल प्रतियोगिताओं में बीजापुर और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनका यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।
इससे पहले उन्होंने 2023 में जापान में हुए अंडर-18 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं राकेश पुणेम तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और अब पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरने जा रहे हैं। उनके चयन ने जिले के युवा खिलाड़ियों के बीच उत्साह और प्रेरणा का संचार किया है।
CG News: अंतरराष्ट्रीय कोच और जिला श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार ने बताया कि इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें सीधे 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। बीजापुर के इन होनहार खिलाड़ियों के चयन पर कलेक्टर संबित मिश्रा, खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल और छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉटबॉल संघ के महासचिव ओपी शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Published on:
03 Jun 2025 02:11 pm

बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
