
CG News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार को बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों से जिले के रक्षित केंद्र में मुलाकात की और उनके साहसिक एवं सफल ऑपरेशन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों की भुजाओं की ताकत के बदौलत आज मैं सड़क मार्ग से बीजापुर आया हूँ। इससे पूर्व कोई भी गृहमंत्री सड़क मार्ग से बीजापुर नहीं आए। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से सभी जवानों के लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के अद्भुत पराक्रम और शौर्य से बस्तर में सुख-शांति फिर से लौटेगी।
इस अभियान से देश और दुनिया की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि बस्तर शांति का टापू रहा है, लेकिन कुछ दिग्भ्रमित लोगों के कारण यहां की शांति भंग हुई है। हमारे सुरक्षा बल और पुलिस के जवान ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे। यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। भीषण मुठभेड़ में एक जांबाज जवान शहीद हुए, जिन्हें उपमुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्रों, तेलंगाना सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत राजमिस्त्री एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विगत तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का स्वागत ’’भारत माता की जय’’ के नारों के साथ किया।
CG News: इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया। रामलू भंडारी, अर्जुन मड़काम, सोमारू माड़वी, सुखराम हेमला सहित अन्य नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नक्सल संगठन का जीवन भटका हुआ और गुमराह करने वाला था। अब वे खोखली विचारधारा को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। शासन द्वारा कौशल विकास के तहत उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपना योगदान दे सकें।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता सहित सभी आवश्यक दस्तावेज पुनर्वास केंद्र में ही बनवाने के निर्देश दिए, उन्होंने पुनर्वास केंद्र में प्रार्थना और पूजा-अर्चना को शामिल कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, उप मुयमंत्री ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को रायपुर और जगदलपुर जैसे शहरों का एक्सपोजर विजिट कराने, उन्हें साक्षर बनाने के लिए विशेष पहल करने, खेलकूद, मनोरंजन और देशभक्ति फिल्में दिखाने के निर्देश दिए।
CG News: इस मुठभेड़ में 14 महिला सहित कुल 26 वर्दीधारी नक्सली के शव बरामद किए गए। शिनात किए गए माओवादियों में डिवीसीएम, एसीएम, पीपीसीएम और पीएलजी सदस्य शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर, हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाइयां, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।
CG News: बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा दृढ़ मनोबल और स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। इन अभियानों के परिणामस्वरूप विगत 80 दिनों में कुल 97 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिसमें अकेले बीजापुर जिले में 82 नक्सलियों के शव मिले हैं।
Updated on:
23 Mar 2025 03:12 pm
Published on:
23 Mar 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
