CG News: बीजापुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार सुबह एक बार फिर नेशनल हाईवे-63 पर दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। बीजापुर जनपद पंचायत कार्यालय के ठीक सामने राजवीर ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक मनीष चौहान की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक कई मीटर दूर जाकर गिरा। मृतक मनीष बाइक क्रमांक सीजी 18 एल 7936 से बीजापुर की ओर आ रहा था, तभी सामने से आ रही बस क्रमांक सीजी 06 जेड 0213 ने जोरदार टक्कर मार दी। कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश राय ने बताया कि बस चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने हादसों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि एनएच-63 जैसे व्यस्त हाईवे पर न तो स्पीड कंट्रोल की व्यवस्था है और न ही कोई संकेतक। ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग की लापरवाही के चलते रफ्तार बेलगाम हो गई है।
हाईवे पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक और नियमित ट्रैफिक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए। लोगों का कहना है कि यदि अभी भी सख्ती नहीं बरती गई तो हादसों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
CG News: बचेली विगत रविवार को एनएमडीसी सेंट्रल वर्कशॉप के पास नंदराज फ्यूल्स के निकट मुख्य मार्ग पर हुए भीषण हादसे में घायल एक और ग्रामीण की मौत हो गई। बड़े बेडमा निवासी 28 वर्षीय नंदा कोर्राम, जो तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, अपोलो अस्पताल में तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ दिया।
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब मंगलवार को भी एक महिला शिक्षिका गीता पैंकरा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह स्कूल जा रही थीं तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। दो दिन में दो सड़क हादसों में दो बेशकीमती जिंदगियां जाने से शहर में दहशत का माहौल है।
Published on:
20 Jun 2025 11:38 am