बीजापुर

छत्तीसगढ़ की बेटी चीन में खेलेंगी एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप, भारतीय टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व

Bijapur News: बीजापुर जिले के लिए गर्व की बात है कि एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में जिले की बेटी चंद्रकला तेलम भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025
छत्तीसगढ़ की बेटी चंद्रकला खेलेंगी एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Chhattisgarh News: बीजापुर जिले के लिए गर्व की बात है कि एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में जिले की बेटी चंद्रकला तेलम भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 14 से 20 जुलाई तक शियान, चाइना में आयोजित होगा। भारतीय दल में छत्तीसगढ़ से दो खिलाड़ी चुने गए हैं- बीजापुर की चंद्रकला तेलम और पामगढ़ की शालू डहरिया।

साथ ही, भारतीय महिला टीम के कोच की जिम्मेदारी बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार को सौंपी गई है। वे पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी कोचिंग में अब तक 147 खिलाड़ी राष्ट्रीय और 11 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Hockey India: हॉकी में छत्तीसगढ़ की बेटियों का कमाल, गुजरात को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

चंद्रकला 13 जुलाई को चीन रवाना होगी

चंद्रकला ने इस चयन के लिए कई कठिन परीक्षण पार किए। अनंतपुर, नागपुर और श्रीनगर में आयोजित ट्रायल्स के बाद इंदौर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और टीम में जगह बनाई। टीम ने श्रीनगर और दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 13 जुलाई को चीन रवाना होगी। इस उपलब्धि पर बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा एवं खेल प्रभारी नारायण गवेल ने चंद्रकला व कोच कर्णेवार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Published on:
13 Jul 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर