2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सीएम ने देखी कुर्रेगु्ट्टा की दुर्गम पहाड़ी, जवानों का बढ़ाया हौसला, ग्रामीणों से की चर्चा

CG News: अंदरूनी गांव गलगम पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात उनको बधाई दी। इसके अलावा ग्रामीणों से मुलाकात कर हालिया नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर चर्चा की।

2 min read
Google source verification
CG News: सीएम ने देखी कुर्रेगु्ट्टा की दुर्गम पहाड़ी, जवानों का बढ़ाया हौसला, ग्रामीणों से की चर्चा

CG News: धुर नक्सल प्रभावित कुर्रेगु्ट्टा की पहाडि़यों में जहां बीते सप्ताह सुरक्षाबलों ने अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सर्चिंग अभियान सफलतापूर्वक चलाया था। उसी जगह के नजदीक गांव गलगम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को अपनी चौपाल सजाई। जिले के उसूर तहसील के अंदरूनी गांव गलगम पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात उनको बधाई दी। इसके अलावा ग्रामीणों से मुलाकात कर हालिया नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: कर्रेगुट्टा में जवानों के सामने हर कदम पर था खतरा, फिर भी नक्सलियों का बेस तबाह कर लौटे, समर्पण और धैर्य की बने मिसाल

बता दें कि इस अभियान में सुरक्षा बलों ने कुर्रेगु्ट्टा की पहाड़ी पर 21 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। यहां बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जवानों ने अदम्य साहस और समर्पण के साथ इस ऑपरेशन को सफल बनाया है। गलगम और कुरेगुट्टा का क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है और इस अभियान ने इस इलाके को सुरक्षित बनाने की दिशा में नई उम्मीद जगाई है। मुख्यमंत्री ने हेलीकाप्टर से कुर्रेगु्ट्टा की दुर्गम पहाडि़यों को भी देखा।

मुलेर में कैंप खुलने से पहुंचीं बुनियादी सुविधाएं

नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाने सबसे पहला कैम्प मूलेर में खोला गया था। आज मूलेर समेत आसपास के गांव में राशन की सुविधा, बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल, मोबाइल टॉवर जैसी सुविधाएं इसी कैंप के सुरक्षा की छत्रछाया में मिलने लगी हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा बलों के जवान उपस्थित थे।

स्पेशल प्रोजेक्ट नक्सल पीड़ित को स्वीकृति पत्र

ग्रामीण हितग्राहियों से भी सीएम ने मुलाकात की और उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए पीएम आवास योजनांतर्गत स्पेशल प्रोजेक्ट नक्सल पीड़ित व आत्मसमर्पित परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक तेज गति से करेगी साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने जवानों द्वारा किए जा रहे सिविक एक्शन को सराहा।