
Naxal Attack In Chhattisgarh: भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कोंड्रोजी, बोडगा क्षेत्र में बीते मंगलवार को पुलिस व माओवादी मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के भाई की मौत हो गई। एसटीएफ जवान का भाई रमेश ओयाम दोनों पक्षों के बीच क्रास फायरिंग में गोली लगने से घायल हुआ था।
Naxal Attack : बुधवार को इस बात की जानकारी सुरक्षाबलों को हुई। पुलिस व प्रशासन की पहल पर अब मृतक रमेश ओयाम के परिजन को पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दरअसल पुलिस की टीम जब माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । तभी उनका मुकाबला बेड़गा के जंगल में माओवादियों के से हो गया था। चार घंटे तक गोलेबारी के बाद माओवादी जंगल की ओट लेकर भाग खड़े हुए।
Published on:
01 Feb 2024 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
