
बिजनौर। जनपद के नूरपुर-स्योहारा मार्ग पर गुरुवार (Thursday) देर शाम को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ताजपुर में एक पेट्रोल पंप के पास हुए इस सड़क हादसे में एक कार में आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया है।
कार सवार युवक की हुई मौत
स्योहारा रोड पर ताजपुर में देर शाम एक ऑटो को बचाने के प्रयास में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक कार में आग लग गई। कार में सवार युवक को वहां मौजूद राहगीरों ने किसी तरह से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान रोहित निवासी ग्राम धारूपुर शिवालाकला के रूप में हुई है।
मुजफ्फरनगर से लौट रहे थे घायल
हादसे में दूसरी कार में सवार हर्ष शर्मा, सिद्धार्थ, अमन अली और राकेश घायल हो गए। उनको ताजपुर में निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल स्योहारा के मोहल्ला हिन्दू चौधरियान निवासी हैं। वे मुजफ्फरनगर से लौट रहे थे।
Updated on:
21 Feb 2020 11:37 am
Published on:
21 Feb 2020 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
