2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरभ के बाद पश्चिमी ‌यूपी में एक और हत्याकांड, साल भर पहले ही हुई थी लव मैरिज, पढ़िए पत्नी का कबूलनामा

मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि बिजनौर से एक और बड़ी खबर सामने आ गई। यहां सालभर पहले लव मैरिज करने वाली पत्नी ने ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण सभी को हैरान कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Up crime news, bijnor railway employee murder, wife kills husband in bijnor, bijnor murder case, railway worker murder news, wife kills husband bijnor, sourabh murder case

रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी दीपक कुमार (29) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हार्ट अटैक का शोर मचाकर पत्नी खुद ही चिकित्सक के पास ले गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होने का खुलासा हुआ। मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नौकरी और फंड हड़पने के लिए पत्नी ने हत्या की है।

हार्ट अटैक बताकर ले गई अस्पताल

हल्दौर के गांव मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार का चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ। दीपक पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराये के मकान में रह रहा था। शुक्रवार की दोपहर शिवानी ने दीपक को हार्ट अटैक की जानकारी फोन से सास और देवर को दी। पति को एक निजी अस्पताल और वहां से समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई। जहां चिकित्सकों ने भर्ती नहीं किया। बिजनौर जिला अस्पताल ले जाने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया।

पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही शिवानी

शिवानी अपने पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, मगर परिजनों ने गले पर निशान देखकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि गला घोंटे जाने से दीपक की मौत हुई है। पुलिस ने शिवानी को पकड़कर पूछताछ की। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही। बाद में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या करते वक्त उसके साथ कौन था। प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिस की घेरेबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कारवाई में दोनों घायल

पुलिस ने बताया कि रेलकर्मी की हत्या में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। हत्या करने की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेम प्रसंग या अन्य कोई पहलू है, सभी पर गहनता से पड़ताल की जा रही है।