11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भाजपा नेता के घर मिली 15 लाख की शराब, मची खलबली

यूपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification
illegal liquor

बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बडी सफलता हाथ उस समय लगी जब स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भाजपा के छुटभैये नेता के घर से बीती रात लगभग एक बजे छापेमारी कर लाखों रुपए की शराब पकड़ी। थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने दिपेन्द्र प्रधान के घर से लगभग 15 लाख रूपए कीमत की पंजाब मार्का की शराब बरामद की है। दिपेन्द्र प्रधान तथा उसका भतीजा ब्रजवीर उर्फ टिल्लू निवासी सुआल खेड़ी एक लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार करते आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपेंद्र प्रधान भाजपा का छुटभैया नेता है।

यह भी पढ़ें-मायावती के करीबी नेता ने किया बड़ा कांड, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

बीती रात स्थानीय पुलिस की एक टीम थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पाकर सुआल खेड़ी गांव पहुंची और दिपेन्द्र के घर छापा मारा। छापे मारी के दौरान शराब का एक बड़ा जखीरा देख पुलिस कर्मी हैरान रह गये। पुलिस की गाड़ी की भनक लगते ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये। लेकिन इस छापेमारी में पुलिस को लगभग साढ़े चार सौ पेटी शराब मिली है। थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह अवैध शराब के जखीरे को अपने साथ थाने ले आए।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुआ यह बड़ा नेता, इस केंद्रीय मंत्री ने कराया ज्वाइन

धामपुर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 480 बोतल अंग्रेजी शराब व 218720 पौवे स्योहारा पुलिस ने बरामद किये हैं। अभियुक्त मौके से फरार हो गये। जिन्हें जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे किया जाएगा। शराब का जखीरा पकड़ने वाली टीम के नाम बिजनौर एसपी को भेजे जाएंगे जो इन्हें सम्मानित करेंगे।

इस कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के साथ हल्का इंचार्ज दरोगा राजेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल राजेश यादव, कांस्टेबल रनवीर सिंह यादव, कांस्टेबल सचिन शर्मा, चालक राजीव मलिक, कांस्टेबल नागेंद्र सिंह का दिनेश गिरी, चेतन स्वरूप आदि इस छापेमारी में शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग