
sdm
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर. ( bijnor news ) तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई राजस्व विभाग की टीम के सामने ट्रैक्टर चालक ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद खुद एसडीएम ( SDM ) ने भूमाफिया की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर भूमि को कब्जामुक्त कराया।
यह घटना बिजनौर ( Bijnor ) के खानपुर गांव की है। गांव खान जहांपुर में एसडीएम ने भूमाफिया की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर करीब 6 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। एसडीएम का ट्रैक्टर चलाना और भूमाफिया से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यूपी सरकार जल संरक्षण के लिए तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के लिए सभी जिलों में तालाब से कब्जा मुक्ति अभियान चला रही है। इसी क्रम में बिजनौर जिले में भी ये अभियान जोरो पर चल रहा है। बिजनौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ग्राम खानजहांपुर बहादर में स्थित एक तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए गए थे।
इससे पहले गांव में मुनादी कराई गई लेकिन कब्जा धारियों ने जमीन को नहीं छोड़ा। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और जमीन पर ट्रैक्टर चलाने के लिए कहा। जब कब्जाधारियों के डर से ट्रैक्टर चालक सतपाल ने ट्रैक्टर चलाने से इन्कार कर दिया, तो उपजिलाधिकारी ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया गया। क़ब्ज़ा मुक्त कराने के पश्चात स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेंदर राठी को मनरेगा से तालाब खुदवाने और सोंदर्यकरण करवाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: खेलते-खेलते गड्डे में गिरा मासूम, मौत
Updated on:
15 Jun 2021 04:39 pm
Published on:
15 Jun 2021 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
