
money.jpg
बिजनौर। एक ठग ने मंत्री के नाम पर तहसीलदार को फोन करके उनसे 1 लाख 15 हज़ार रुपये की ठगी कर ली। ठग द्वारा और रुपयों की मांग करने पर तहसीलदार को शक हुआ। तहसीलदार ने इसकी सूचना धामपुर पुलिस को दी। धामपुर थाने की पुलिस ने तहसीलदार से अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर लेकर ठगी का मुकदमा दर्ज लिया है। ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
बेटे को गैस एजेंसी का दिया झांसा
धामपुर तहसील में तैनात तहसीलदार रमेश चंद्र चौहान से उनके बेटे को गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगी की गई है। एक अज्ञात आरोपी ने तहसीलदार को फोन करके परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के नाम पर काम कराने को कहा। ठगी करने के मामले में तहसीलदार ने धामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि मंत्री अशोक कटारिया के नाम पर काम कराए जाने का प्रलोभन देते हुए उनसे 1 लाख 15 हज़ार की ठगी की गई है।
पुलिस ने किया जल्द गिरफ्तारी का दावा
यह सारी रकम तहसीलदार ने तीन बार में आरोपी के एसबीआई एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर की है। आरोपी द्वारा 5 लाख की और रकम मांगने पर तहसीलदार को शक हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत धामपुर थाने में की है। इस घटना को लेकर तहसीलदार मीडिया को कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। इस घटना को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि तहसीलदार ने एक ठगी की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने 420, 406 और आईटी एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। इस व्यक्ति के एकाउंट को सील करवा दिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Updated on:
16 May 2020 04:55 pm
Published on:
16 May 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
