31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर: हिरण का शिकार करने आए चार शिकारी पुलिस के जाल में फंसे

शिकारी खुद यहां शिकार हाेगा गया। हिंदी फिल्म का यह गीत तो आपने सुना ही हाेगा। बिजनाैर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां हिरणा का शिकार करने आए युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_20200718_171041.jpg

bijnor

बिजनौर ( Bijnor news in hindi ) हिरण का शिकार करने आये चार शिकारियों को मंडावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांचवा शिकारी फरार हाेने में कामयाब हाे गया। पुलिस ने पकड़े गए चारों शिकारियों ( hunters)
के कब्जे से 40 किलो हिरण का मीट और एक बंदूक समेत तमंचा व दो चाकू बरामद किए हैं। ये शिकारी काफी समय से हिरण का शिकार करके उनकी खाल को उचें दामों में बेचने का काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: मास्क लगाकर बाइक पर निकले डीएम ने बीच सड़क युवकों से लगवाई उठक-बैठक

मंडावली पुलिस ने गश्त के दौरान गुलाल वाली के जंगल से हिरण का शिकार कर जा रहे चार शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हाेंने अपने नाम साबिर उर्फ कल्लू, इस्तकार, मुस्तकीम व एक अन्य बताए हैं। इकना पांचवा साथी महावीर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मंडावली पुलिस ने शिकारियों के पास से 40 किलो हिरण का मीट, शिकार में इस्तेमाल की जाने वाली बंदूक, .12 बोर का एक तमंचा, .12 बोर की जिंदा कारतूस व दो चाकू बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरनगर में बन रहे थे तमंचे-बंदूक, 50 से अधिक तैयार और 70 से ज्यादा अधबने हथियार बरामद

एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने चारों शिकारियों का वन्य जीव अधिनियम की धाराओं समेत अन्य धाराओं में चालान किया है। पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं जिनके आधार पर पकड़े गए आराेपी शिकारियाें का आराेप न्यायालय में सिद्ध करेंगे ताकि इन्हे सजा मिल सके। उन्हाेंने यह भी कहा कि जल्द इनके फरार साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।