
दिल्ली से बस हो गई थी चोरी, पुलिस ने इस तकनीक से ढूंढ निकाली
बिजनौर। कुछ दिन पहले दिल्ली से चोरी हुई दो टूरिस्ट बसों में से एक बस जनपद के नजीबाबाद आकर इंडियन ऑयल रोड के पास से बरामद हुई है। पुलिस ने एक बस को कब्जे में लेकर जलालाबाद पुलिस चौकी पर खड़ा कराया है, जबकि दूसरी बस के बारे में फिलहाल पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
सूत्रों की मानें तो सूचना मिली थी कि रात 10:00 बजे पुलिस ने दिल्ली से चोरी हुई दो बसों को जीपीएस से ट्रैक करके बिजनौर जनपद के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद से बरामद किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने एक बस बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक बस में कैमरा और जीपीएस लगा हुआ था। जिससे दिल्ली पुलिस को लोकेशन नजीबाबाद की मिली थी। दिल्ली पुलिस ने देर रात नजीबाबाद आकर बस बरामद कर ली है। सीओ सिटी महेश कुमार ने फोन पर बताया कि दिल्ली जामा मस्जिद के पास से 2 बस टूरिस्ट चोरी हो गई थी। जिसमें से दिल्ली पुलिस ने एक बस को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी बस को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
Published on:
24 Apr 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
