31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से बस हो गई थी चोरी, पुलिस ने इस तकनीक से ढूंढ निकाली

पुलिस ने एक बस को कब्जे में लेकर जलालाबाद पुलिस चौकी पर खड़ा कराया है दूसरी बस के बारे में फिलहाल पुलिस पता नहीं लगा पाई है

less than 1 minute read
Google source verification
bus

दिल्ली से बस हो गई थी चोरी, पुलिस ने इस तकनीक से ढूंढ निकाली

बिजनौर। कुछ दिन पहले दिल्ली से चोरी हुई दो टूरिस्ट बसों में से एक बस जनपद के नजीबाबाद आकर इंडियन ऑयल रोड के पास से बरामद हुई है। पुलिस ने एक बस को कब्जे में लेकर जलालाबाद पुलिस चौकी पर खड़ा कराया है, जबकि दूसरी बस के बारे में फिलहाल पुलिस पता नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ें : गरीबों के लिए शुरू हुई ऐसी सुविधा, अब घर पर इलाज करने पहुंचेगी डॉक्टरों की टीम- देखें वीडियो

सूत्रों की मानें तो सूचना मिली थी कि रात 10:00 बजे पुलिस ने दिल्ली से चोरी हुई दो बसों को जीपीएस से ट्रैक करके बिजनौर जनपद के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद से बरामद किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने एक बस बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा से टाटा 407 में लाया गया था ये सामान, छापा मारने पहुंचे अधिकारी भी हैरत में पड़ गए

जानकारी के मुताबिक बस में कैमरा और जीपीएस लगा हुआ था। जिससे दिल्ली पुलिस को लोकेशन नजीबाबाद की मिली थी। दिल्ली पुलिस ने देर रात नजीबाबाद आकर बस बरामद कर ली है। सीओ सिटी महेश कुमार ने फोन पर बताया कि दिल्ली जामा मस्जिद के पास से 2 बस टूरिस्ट चोरी हो गई थी। जिसमें से दिल्ली पुलिस ने एक बस को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी बस को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।