
jila panchayat chunav
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ( jila panchayat chunav ) को लेकर शासन प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं। इसी तैयारी को लेकर बिजनौर पहुंचे पर्यवेक्षक सुरेंद्र राम ने डीएम उमेश मिश्रा व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अन्य अधिकारियों के साथ इस चुनाव को लेकर मीटिंग की। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और आने-जाने वालों पर ड्रोन कैमरे से जिला प्रशासन नजर रखेगा। इस चुनाव में बीजेपी ने साकेंद्र चौधरी पर दांव आजमाया है जबकि सपा गठबंधन ने चरनजीत कौर प्रत्याशी पर दांव लगाया है।
यूपी के सभी 75 जिलो में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव है। बिजनौर जिले में जिला पँचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए आयोग ने चुनाव पर्यवेक्षक को बिजनौर भेजा है। सीनियर IAS अफसर सुरेंद्र राम बिजनौर पहुंचे और अफसरों के साथ मीटिंग की। इसके बाद उन्हाेंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हाेंने बताया कि सुबह 11बजे से मतदान शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक चलेगा। तीन से चार बजे तक वोटों की गिनती होगी इसके बाद विजय प्रत्याशी की घाेषणा कर दी जाएगी।
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिले 24 थानों की फोर्स तीन कम्पनी PAC तैनात रहेगी । पुलिस प्रशासन के 8 बड़े अफसर भी तैनात किए गए हैं । जिले के डीएम एसपी खुद रहेंगे मौजूद । किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी।
Updated on:
02 Jul 2021 04:13 pm
Published on:
02 Jul 2021 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
