
बाढ़ के पानी में घर में घुसा ये खतरनाक जानवर, गांववालों में मची भगदड़, देखें वीडियो
बिजनौर। यूं तो आए दिन खबरे आती रहती हैं कि किसी जगह सांप निकल गया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कई बार ऐसा भी हुआ कि जंगली जानवर रिहायशी इलाके में घुस गया। वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ऐसी चीज को देखकर लोगों के पसीने छूट गए। वहीं लोगों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।
दरअसल, जिले में एक मगरमच्छ नदी से निकल कर एक मकान में घुस गया। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। इसके बाद गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन कई घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस उनसे पहले पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और वन विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को पकड़ा और वन विभाग के अधिकारी उसे अपने साथ ले गए।
मामला बिजनौर जिले के थाना कोतवाली शहर के गांव शर्मा वाला का है। जहां मालन नदी से निकलकर देर रात एक मगरमच्छ घर मे घुस गया। मगरमच्छ के घुसने का पता सुबह ग्रामीणों को चला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ साथ वन विभाग की टीम को दी।
यह भी देखें : जैन मुनि का एक और वीडियो वायरल, अब तो फंसे
ग्रामीण कपिल कुमार का आरोप है कि सूचना के बाद वन विभाग टीम से पहले पुलीस मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद में पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मगरमच्छ को जाल बिछाकर पकड़ लिया है और गंगा में छोड़ने ले गए। मगरमच्छ के गांव में आने के बाद अब ग्रामीणों को डर सता रहा है क्योंकि मालन नदी गांव के पास बह रही है। जिससे गंगा और नदियों में रहने वाले जीव जन्तु बस्तियों में घुस रहे हैं।
Published on:
18 Aug 2018 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
