
बिजनौर. हलदौर-नूरपुर रोड पर दो तेज रफ्तार बसें आपस में भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हल्दौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।
दरअसल, घटना बिजनौर के हलदौर-नूरपुर रोड की है। जहां रोडवेज की तेज रफ्तार दो बसे एक-दूसरे से भिड़ गई। इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस यात्रियों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस के अगले हिस्से का शीशा तोड़कर घायल यात्रियों को जैसे-तैसे बस से बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया। बतााया जा रहा है इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं। साथ ही 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के मरने की कोई भी सूचना नहीं है।
Published on:
05 Dec 2019 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
