
अस्थाई पुल पार कर रही थीं 6 महिलाएं, अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर, फिर हुआ कुछ ऐसा की मच गई चीख-पुकार, देखें वीडियो-
बिजनौर. थाना क्षेत्र नगीना के कस्बा कोटरा में दो परिवार की महिलाओं की नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में ननद और भाभी लगने वाली महिलाएं अन्य महिलाओं के साथ नदी पार कर बूढ़े वाले बाबा के थले पर मन्नत के लिए प्रसाद चढ़ाने जा रही थी। इसी बीच नदी में अचानक अधिक पानी आने से ननद-भाभी फिसलकर डूब गईं। जबकि अन्य कई महिलाओं को एक युवक ने डूबने से बचा लिया। ननद-भाभी की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया है।
बताया जा रहा है कि नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा कोटरा निवासी सोनू की 23 वर्षीय पत्नी मीरा अपनी 18 वर्षीय ननद टीना गांव की अन्य 4 महिलाओं के साथ कमालपुर पुरैनी क्षेत्र स्थित बूढ़े बाबा के थले पर सुबह प्रसाद चढ़ाने जा रही थीं। दरअसल, गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित बरसाती पांवधोई नदी पार करने के लिए ग्रामीणों ने अस्थाई रास्ता बना रखा है। इसी रास्ते से होते हुए सभी महिलाएं जा रही थीं। इसी बीच पांवधोई नदी में अचानक अधिक पानी आ गया और महिलाएं उसमें डूब गईं। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर एक साहसी युवक ने अन्य महिलाओं के कपड़े पकड़कर खींचते हुए उन्हें डूबने से बचा लिया। जबकि ननद-भाभी टीना व मीरा पैर फिसलने के कारण नदी में डूब गईं। इसके बाद अलीगढ़ निवासी युवक नंदू ने टीना और मीरा को नदी से निकाला और नदी से बाहर ले आया। दोनों के डूबने की खबर फैलने से ग्रामवासी भी मौके पर इकट्ठे हो गए। इसके बाद दोनों को बेहोशी की अवस्था में सीएचसी नगीना ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मीरा और टीना को मृत घोषित कर दिया है।
इसके बाद परिजन बिना किसी कार्रवाई के दोनों के शव को घर ले गए। ननद-भाभी के शव घर पहुंचने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के कर्मचारी व पुलिसकर्मी भी गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीण रमेश ने बताया कि दोनों मृतका गरीब परिवार से हैं। मृतका मीरा का पति बैंगलुरु में काम करता है। घटना की सूचना मीरा के पति सोनू को दे दी गई है। एसडीएम डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम गांव में भेज दी गई है। टीम की रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिलाने के लिए शासन को भेजा जाएगा।
Published on:
31 Jul 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
