29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भव्य गंगा स्नान मेले में वॉच टॉवर से होगी निगरानी, तैनात रहेंगे पीएसी के गोताखोर

Bijnor News: गंगा में पिछले सालों के मुकाबले इस बार पानी अधिक है। इसके चलते विदुर कुटी मेले में पीएसी के गोताखोर तैनात रहेंगे। ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में भक्तों की मदद की जा सकें। इसके लिए अधिकारियों ने प्लान तैयार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ganga Snan Mela in Bijnor

Ganga Snan Mela: बिजनौर विदुर कुटी में मां गंगा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा को भव्य गंगा स्नान मेले का आयोजन होता है। मेले गंगा स्नान से पांच दिन पहले से शुरू हो जाता है। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेंद्र प्रताप ने 23 नवंबर को मेले का शुभारंभ भी किया था। इस बार गंगा में करीब 15 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। जबकि पिछले साल मात्र पांच हजार क्यूसेक पानी थी। गंगा का बढ़ा जलस्तर देखते हुए अधिकारियों ने एक प्लाटून पीएसी खोताखोर की मांग की थी। जो गंगा किनारे मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में भक्तों की मदद की जा सकें।

वॉच टॉवर से होगी निगरानी
विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। मेले को दो जोन व आठ सेक्टर में बांटा गया है। आठ सेक्टरों में एक-एक चौकी भी बनाई गई है। चौकी पर एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जबकि गंगा किनारे एक दर्जन वॉच टॉवर बनाएं गए है, जो गंगा में स्नान के समय भक्तों पर नजर बनाएं रहे। क्योकि कई जगह गहना पानी है।

यह भी पढ़ें:डीएम को निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में गैरहाजिर मिला स्टाफ, डीएम ने लिया एक्शन

पीएसी खोताखोर गंगा किनारे रहेंगे मौजूद
सीओ सिटी बिजनौर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार गंगा में पानी अधिक है। इसके चलते एक प्लाटून पीएसी खोताखोर की मांग की गई थी। जो गंगा किनारे मौजूद रहेंगे और आकस्मिक स्थिति में भक्तों की मदद करेंगे। इसके अलावा स्थानीय गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।