
पलायन मामलाः हिंदू संगठन ने प्रदर्शन के बाद प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर समेत अन्य जिलों में हिंदुओं के पलायन के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बिजनौर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने जांच की मांग करते हुए एसडीएम बिजनौर को एक ज्ञापन सौंपा। हिंदुओं के पलायन को लेकर संगठन ने अधिकारियों से जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन ने रिपोर्ट में हिंदुओं के पलायन से इनकार किया है। जबकि महिलाओं पर छींटाकशी करने की बात को स्वीकार किया है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिजनौर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर पलायन के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसडीएम बिजनौर बृजेश कुमार सिंह को सौंपा। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कि कैराना में हुए पलायन के मुद्दे पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच की थी। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र वैश्य ने बताया कि वहां मांस खाकर हड्डियां हिंदुओं के घरों के बाहर फेंक दी गई थीं। साथ ही हिंदू बस्तियों से मांस के ठेले लेकर गुजरने वाले गंदगी हिंदुओं घरों के आगे गिरा देते हैं।
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर हिंदू हमेशा से पलायन करता रहा है, लेकिन अधिकारियों ने सही तरीके से जांच नहीं की है। इस कारण हिंदू पलायन करने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब अधिकारियों ने इस प्रकरण में जांच ठीक तरीके से नहीं की तो आगे भी हिंदुओं का पलायन जारी रहेगा। इसे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Published on:
03 Jul 2019 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
