
bijnor
बिजनौर। रात में सोते समय पति पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन कोई महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग सका। मृतक दंपति के परिवार वालों की ओर से पड़ाेसी के खिलाफ तहरीर दी गई है वारदात के बाद से आराेपी फरार है।
घटना जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बिशनपुर की है। इसी गांव के रहने वाले शिव कुमार और उनकी पत्नी उषा की रात में बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए घटना का पता सुबह चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और डॉग स्क्वायड ने भी मौके से सबूत जुटाने की कोशिश की लेकिन हत्यारों तक पहुंचने के लिए कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस की अभी तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि घटना को पड़ोस के ही एक युवक ने अंजाम दिया है हालांकि यह पोस्ट नहीं है लेकिन घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है पुलिस का कहना है कि उसके मिलने के बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
गांव में चर्चा है कि पड़ोस का रहने वाला मनु नाम का युवक मृतक शिवकुमार से रंजिश रखता था। चर्चा यह भी है कि पड़ोस का युवक मनु, शिव कुमार की बेटी से एकतरफा प्यार करता था, जिसकी शादी कहीं और हो जाने के कारण मनु शिवकुमार से नफरत करता था। ग्रामीणों ने बताया कि एक बार पहले भी मनु शिवकुमार पर गोली चला चुका है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि गांव बिशनपुर में पति पत्नी की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई है। अभी पूछताछ में पता चला है कि गांव का एक युवक मनु नाम का मृतक शिवकुमार से रंजिश रखता था। इससे पहले भी उसने डेढ़ साल पहले मृतक पर फायर किया था, जिसमें मृतक बच गया था। परिजनाें की ओर से आई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
15 Jul 2020 09:41 pm
Published on:
15 Jul 2020 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
