
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. 2019 में CAA और NRC के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन के साथ बवाल हुआ था। पुलिस ने उसी दौरान कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजा था। लेकिन, उस दौरान बवाल कराने की साजिश में मुख्य भूमिका निभाने वाला आदिल उर्फ चूहिया पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। तभी से एसटीएफ और स्थानीय पुलिस 25 हज़ार के शातिर अपराधी आदिल उर्फ़ चूहिया को तलाश रही थी। बताया जा रहा है कि एसटीएफ बरेली और स्थानीय पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में जुमे की नमाज़ के बाद सैकड़ों नमाज़ियों ने नमाज़ पढ़ने के बाद एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया था। कुछ शरारती तत्वों ने बिजनौर के सिविल लाइन और अन्य इलाकों में जुलूस के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए आगजनी की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कई प्रदर्शनकरियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा था। जुलूस में बिजनौर का रहने वाला आदिल उर्फ़ चूहिया भी शामिल था।
पुलिस के अनुसार, शहर में बवाल कराने में आदिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसी दौरान आदिल पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। बरेली एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से वांछित चल रहे शातिर कुख्यात अपराधी आदिल उर्फ़ चूहिया को गिरफ्तार कर लिया है। बिजनौर कोतवाली शहर में आदिल के खिलाफ 307, बलवा, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट समेत कई संगीन धाराओं में कुल सात केस दर्ज हैं।
Published on:
10 Jul 2021 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
