6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को कुचला, लोगों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम

हादसे में मां-बेटी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने अमरोहा-नूरपुर मार्ग पर घंटों लगाया जाम

2 min read
Google source verification
Bijnor

तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को कुचला, लोगों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम

बिजनौर. जिले के शिवाला कला थाना क्षेत्र के अमरोहा-नूरपुर मार्ग पर एक कार ने सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को कुचला दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मुआवजे और कार्रवाई के नाम पर ग्रामीण हंगामा करते रहे। इसके बाद नूरपुर विधायक और चांदपुर सीओ के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

बीच बाजार सिरफिरे आशिक ने युवती पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट, भीड़ ने घेरा तो खुद पर भी किए वार

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे जिले के नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर थाना शिवाला कला थाने के ठीक सामने गांव जाफरपुर हुसैन निवासी आबिद की पत्नी इमराना अपनी पुत्री तानिया के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही मा और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।

घर में सोई थी 14 साल की लड़की, आधी रात को घर के बाहर कराहने की आवाज सुन पहुंचे परिजन तो फटी रह गईं आंखें

प्रत्यदर्शियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अमरोहा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हंगामा जारी रखा। इसके बाद मौके पर सपा से नूरपुर विधायक नईमुल हसन और चांदपुर सीओ सहित कई अधिकारी मौके पहुंचे और लोगों की मांगे मानने का आश्वासन देकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

पथरी के ऑपरेशन में डॉक्टर ने निकाल ली किडनी, देखें वीडियो-