
तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को कुचला, लोगों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम
बिजनौर. जिले के शिवाला कला थाना क्षेत्र के अमरोहा-नूरपुर मार्ग पर एक कार ने सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को कुचला दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मुआवजे और कार्रवाई के नाम पर ग्रामीण हंगामा करते रहे। इसके बाद नूरपुर विधायक और चांदपुर सीओ के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे जिले के नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर थाना शिवाला कला थाने के ठीक सामने गांव जाफरपुर हुसैन निवासी आबिद की पत्नी इमराना अपनी पुत्री तानिया के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही मा और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यदर्शियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अमरोहा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हंगामा जारी रखा। इसके बाद मौके पर सपा से नूरपुर विधायक नईमुल हसन और चांदपुर सीओ सहित कई अधिकारी मौके पहुंचे और लोगों की मांगे मानने का आश्वासन देकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
Published on:
23 Jun 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
