
भाजपा सरकार में दिवाली से पहले हिंदू और मुस्लिम युवक व युवतियों को मिला बड़ा तोहफा- देखें वीडियो
बिजनौर। भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हिंदू और मुस्लिम युवक व युवतियों को बड़ा तोहफा मिला। बुधवार को निजी बैंक्वेट हाॅल कृष्णा फार्म हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 77 जोड़ों की धूमधाम और पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई गई। इसमें चांदपुर भाजपा विधायक और परियोजना अधिकारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी जीवन की मनोकामना की। उनका कहना है कि इस योजना को प्रदेश सरकार की पहल पर सभी जनपदों में चलाया जा रहा है।
शादी के बाद मिलते हैं हजारों रुपये
आपको बता दें कि इस योजना के तहत शादी में खर्च होने वाले रुपये की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराया गई है। इस योजना में 51 हिंदू और 26 मुस्लिम जोड़ों की शादी कराई गई। जिला प्रशासन ने प्रति जोड़ा 35 हजार रुपसे खर्च किए। इस योजना से गरीब और असहाय लोगो की भी अब शादी धूमधाम से कराई जा रही है। 51 हिन्दू जोड़ों की शादी पंडितों ने जबकि 26 मुस्लिम जोड़ाें का निकाह मौलवी ने कराया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं ने विवाहित जोड़ों के लिए कपड़े, बर्तन, गैस के चूल्हे आदि भेंट किए हैं। चांदपुर से भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत विवाहिता को आरटीजीएस के द्वारा 20 हजार रुपये, वर-वधु के कपड़ों व आभूषणों के लिए 10 हजार रुपये और खाने-पीने के लिए 5 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।
Published on:
25 Oct 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
