
बिजनौर. नूरपुर थाना क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पत्नी व गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस दोनों से आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल, बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले सोमवीर की पत्नी सुनीता का प्रेम प्रसंग काफी समय से गांव के रॉकी नाम के युवक के साथ चल रहा था। पति के पत्नी व प्रेमी को बार-बार मना करने के बावजूद भी दोनों नहीं मान रहे थे। इसी बीच सोमवार को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के सिर पर ईंट से वार करते हुए हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी एक महीने पहले अपने प्रेमी के साथ अपने पति का घर छोड़कर भी चली गई थी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोमवीर की पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवीर ने इस संबंध को लेकर जब पत्नी से नाराजगी जाहिर की तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
Published on:
26 Oct 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
