
यूपी के इस जिले में पटरी से उतरी ट्रेन, इस वजह से हुआ हादसा
बिजनौर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार रात अचानक ही ट्रेन हादसा हो गया।हालांकि गनीमत रही कि इसमें कोर्इ हा ताहत नहीं हुआ।वहीं हादस ट्रेन के गुजरते समय पटरी धसने से हुआ।इसकी वजह से रेल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये।जिसकी सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने आनन फानन में काम शुरू कराया।यह ट्रेन मालगाड़ी थी। जो मिल से चीनी लेकर निकल जा रही थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-ट्रैक धसने से मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे,रेलवे अधिकारी मौके पर
इस समय निकली थी ट्रेन आैर पटरी से उतरी
बिजनौर के धामपुर में चीनी मिल से चीनी भरकर जा रही मालगाड़ी की 3 बोगियां पटरी से उतर गई।मालगाड़ी ट्रेन धामपुर शुगर मिल से शुक्रवार रात 8 बजे चीनी की बोरी लादकर निकली थी।जैसे ही मालगाड़ी ट्रेन कुछ दूर पर चली।तो पटरी जमीन में धसकर मुड़ गई।इससे ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।विभाग के अधिकारी सुबह उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पटरी ट्रक से उतरी बोगियों को चढ़ाने का काम जारी है।
इस वजह से उतर गर्इ पटरी से ट्रेन
बीती रात धामपुर शुगर मिल से एक मालगाड़ी चीनी लेकर जा रही थी।शुगर मिल से स्टेशन के बीच में बनी रेलवे ट्रैक बारिश के पानी होने के कारण से पटरी हल्की सी जमीन में धंस गई ।चीनी से लोडेड मालगाड़ी होने के कारण पटरी टेढ़ी हो गई।जिसके चलते मालगाड़ी की 3 बोगियां ट्रक से उतर गई ।देर रात अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई ।सभी अधिकारी सुबह उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और बोगियों को ट्रैक पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। इस हादसे से कोई अन्य ट्रेन प्रभावित होने की कोई सूचना नही है।
Published on:
04 Aug 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
