
guldar
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर ( bijnor news ) हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव छाछरी टिप के जंगल में 15 दिन पहले दिखे गुलदार ( Guldar ) के जोड़े से ग्रामीणों में दहशत है। इस दहशत को लेकर वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास के जंगल में पिंजरे को लगाया है लेकिन अभी तक दोनों में से कोई भी गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा है। ग्रामीणों की माने तो इससे पहले भी गुलदार के हमले कुछ लोगों की जानें जा चुकी हैं। ग्रामीण दहशत में अपने खेतों में भी काम करने नहीं जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अब जेल के भीतर भी सामने आया धर्मांतरण का मामला
( Guldar in Bijnor ) गांव छाछरी टिप के पास जंगल में जोड़े में गुलदार देखे जाने से किसानों में जहां दहशत का माहौल है तो वहीं किसान लगातार वन विभाग से पिंजरे को लगाने की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने कल देर शाम पहुंचकर छाछरी टिप के जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। पिंजरे में एक बकरी को भी रखा गया है जिससे कि गुलदार का जोड़ा इस पिंजरे में कैद हो सके। उधर ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गुलदार ने गांव के लोगों पर हमला किया था जिसमें की गांव के दो लोग घायल हो गए थे।
गांव जंगल से सटे होने के कारण यहां किसी भी समय गुलदार आ जाता है। गुलदार के दहशत के कारण ग्रामीण ना तो अपनी खेती करने जा रहे हैं ना ही जंगल के आसपास पशुओं के लिए चारा लेने जा पा रहे हैं। किसानों का साफ तौर से कहना है कि जब तक गुलदार पकड़ा नहीं जाएगा तब तक किसानों में दहशत का माहौल बना रहेगा । वन विभाग के डीएफओ एम सिमरन ने फोन पर जानकारी दी कि ग्रामीणों के कहने पर वन विभाग द्वारा पिंजरे को लगा दिया गया है। साथ ही कैमरे के माध्यम से भी गुलदार पर नजर रखी जा रही है।वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है जल्दी गुलदार को पकड़ा जाएगा।
Updated on:
28 Jun 2021 12:25 pm
Published on:
28 Jun 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
