30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बिजनौर में गुलदार से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बकरी पर लगाया दांव

गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने एक बकरी पर दांव लगाया है। जंगल में एक पिंजरा रखा गया है। इस पिंजरे में एक बकरी भी है। वन विभाग की टीम का कहना है कि जैसे ही गुलदार बकरी को देखकर पिंजरें फंसेगा तो बकरी काे भी बचा लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
guldar.jpg

guldar

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर ( bijnor news ) हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव छाछरी टिप के जंगल में 15 दिन पहले दिखे गुलदार ( Guldar ) के जोड़े से ग्रामीणों में दहशत है। इस दहशत को लेकर वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास के जंगल में पिंजरे को लगाया है लेकिन अभी तक दोनों में से कोई भी गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा है। ग्रामीणों की माने तो इससे पहले भी गुलदार के हमले कुछ लोगों की जानें जा चुकी हैं। ग्रामीण दहशत में अपने खेतों में भी काम करने नहीं जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब जेल के भीतर भी सामने आया धर्मांतरण का मामला

( Guldar in Bijnor ) गांव छाछरी टिप के पास जंगल में जोड़े में गुलदार देखे जाने से किसानों में जहां दहशत का माहौल है तो वहीं किसान लगातार वन विभाग से पिंजरे को लगाने की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने कल देर शाम पहुंचकर छाछरी टिप के जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। पिंजरे में एक बकरी को भी रखा गया है जिससे कि गुलदार का जोड़ा इस पिंजरे में कैद हो सके। उधर ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गुलदार ने गांव के लोगों पर हमला किया था जिसमें की गांव के दो लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बस और पिकअप की टक्कर, पांच की मौत कई घायल

गांव जंगल से सटे होने के कारण यहां किसी भी समय गुलदार आ जाता है। गुलदार के दहशत के कारण ग्रामीण ना तो अपनी खेती करने जा रहे हैं ना ही जंगल के आसपास पशुओं के लिए चारा लेने जा पा रहे हैं। किसानों का साफ तौर से कहना है कि जब तक गुलदार पकड़ा नहीं जाएगा तब तक किसानों में दहशत का माहौल बना रहेगा । वन विभाग के डीएफओ एम सिमरन ने फोन पर जानकारी दी कि ग्रामीणों के कहने पर वन विभाग द्वारा पिंजरे को लगा दिया गया है। साथ ही कैमरे के माध्यम से भी गुलदार पर नजर रखी जा रही है।वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है जल्दी गुलदार को पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा के खाते में आयीं 17 सीटें, अब 41 पर सपा-भाजपा में सीधा मुकाबला

यह भी पढ़ें: UP Assembly election 2022 : वेस्ट यूपी में ओवैसी दिखाएंगे ताकत, इन मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी