
बिजनौर. 'पत्रिका' के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत बिजनौर नगर क्षेत्र के पुलिस लाइन प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं समेत अध्यापकों ने अपने आसपास सफाई रखने और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली। इस दौरान बच्चों ने शपथ लेते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हम रोजाना 11:30 मिनट मोहल्ले व नगर क्षेत्र में सफाई के साथ प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करके बिजनौर को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर शिक्षक समेत करीब 50 स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
बता दें कि 'पत्रिका' की ओर से 'स्वर्णिम भारत' अभियान शुरू किया गया है। अभियान की पहली कड़ी में #BeCleanGoGreen थीम पर सभी आयु वर्ग के लोगों से पूरे साल 70 घंटे यानी रोजाना साढ़े ग्यारह मिनट अपने आसपास सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करने का आह्वान किया जा रहा है।
Published on:
29 Jan 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
