
व्यापारी से फिरौती न मिलने पर की थी फायरिंग, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - देखें वीडियो
बिजनौर। चन्द्रलोक कॉलोनी के एक व्यापारी से 15 लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने उसके घर पर फायरिंग कर दी थी। इसकी शिकायत पीडि़त व्यापारी ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके एक साथी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी संजीव त्यागी ने चंद्रलोक कॉलोनी निवासी सत्यवीर सिंह ने कुछ दिन पहले ही शिकायत दी थी कि उनसे कुछ बदमाशों ने 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। फिरौती न देने पर बदमाशों ने व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दे दी। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों को पता लगाने में जुटी थी। इसमें गुरुवार को पुलिस सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने जितेंद्र कुमार और हिमांशु को रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे 315 बोर व कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के एक साथी बटलर उर्फ विनीत को मुठभेड़ में 25 मई की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी थी। इसमें पांच दिन बाद ही सफलता हासिल की।
Published on:
30 May 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
