30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी से फिरौती न मिलने पर की थी फायरिंग, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार – देखें वीडियो

व्याापारी से बदमाशाें ने मांगी थी 15 लाख रुपये की फिराैती पुलिस फिराैती मांगने वाले एक आराेपी मुठभेड़ में पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
news

व्यापारी से फिरौती न मिलने पर की थी फायरिंग, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - देखें वीडियो

बिजनौर। चन्द्रलोक कॉलोनी के एक व्यापारी से 15 लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने उसके घर पर फायरिंग कर दी थी। इसकी शिकायत पीडि़त व्यापारी ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके एक साथी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें - बाराबंकी में दर्जनों मौत के बाद इस जिले में मिली जहरीली शराब सप्लाई होने की शिकायत- देखें वीडियो

एसपी संजीव त्यागी ने चंद्रलोक कॉलोनी निवासी सत्यवीर सिंह ने कुछ दिन पहले ही शिकायत दी थी कि उनसे कुछ बदमाशों ने 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। फिरौती न देने पर बदमाशों ने व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दे दी। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों को पता लगाने में जुटी थी। इसमें गुरुवार को पुलिस सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने जितेंद्र कुमार और हिमांशु को रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे 315 बोर व कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के एक साथी बटलर उर्फ विनीत को मुठभेड़ में 25 मई की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी थी। इसमें पांच दिन बाद ही सफलता हासिल की।