
बिजनौर. अयोध्या में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसकाे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। अयोध्या के साथ ही देशभर दिवाली मनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसी कड़ी बिजनौर के अलग-अलग मंदिरों में भी आज शाम दीप प्रज्जवलित करने की तैयारी शुरू हो गई है। बिजनौर विधायिका ने नगर पालिका चौराहे पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोगों को 5 लाख मिट्टी के दिए बांटे हैं। इस अवसर पर बीजेपी विधायक समेत सभी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का उद्घोष किया।
बिजनौर के लोगों में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। इसी को लेकर बिजनौर सदर विधायक सूची चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर के चौराहे पर बने मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों को 5 लाख दिए बांटे। इन दीपक के माध्यम से आज जनपद वासी अपने घरों व मंदिर पर दीप प्रज्जवलित करके राम मंदिर निर्माण की खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को बधाई देंगे।
जिले के शहर क्षेत्र के कई मंदिरों को आज शाम को दीपों से सजाया जाएगा। इसको लेकर सभी मंदिरों में दीपोत्पसव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। अयोध्या के साथ ही आज शाम पूरा शहर दिवाली की तरह जगमगाएगा।
Published on:
05 Aug 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
