scriptवेस्ट में एक दिन की बरसात से सड़कें जलमग्न, घरों तक में भरा पानी | Roads submerged due to rain, water filled in houses | Patrika News

वेस्ट में एक दिन की बरसात से सड़कें जलमग्न, घरों तक में भरा पानी

locationबिजनोरPublished: Aug 20, 2021 09:23:58 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

एक दिन की बरसात से सब हाे गया पानी-पानी, सुबह उठे लाेग ताे सड़कें मिली जलमग्न घरों में भी भर गया पानी
 

rain_effect.jpg

bijnor

बिजनौर. ( Bijnor ) वेस्ट में लगातार हो रही बारिश ने लाेगों काे गर्मी से तो राहत दी लेकिन चारों ओर पानी-पानी हाे गया। गुरुवार रात से वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में शुरु हुई बरसात से सड़के जलमग्न हाे गई और घरों में भी पानी घुस गया। तीन चार फिट तक पानी सड़कों पर है। ऐसे में लोगों ने सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें

मनचला जिस लड़की काे छेड़ रहा था पुलिस ने उसी से बंधवाई राखी

गुरुवार रात से मौसम ( mausam ) खराब था। वेस्ट के कई जिलों में बरसात हाे रही है। लगातार बरसात से सड़कों पर पानी भर गया है। बिजनौर में सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी देखा जा सकता है, यह पानी जहां लोगों के मकानों के अंदर घुस गया है तो वहीं सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो